राजस्थान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई बैठक

Sabal Singh Bhati
3 Min Read

नई दिल्ली, 8 फरवरी ()। राजस्थान में कांग्रेस के लंबित मामले को लेकर बुधवार शाम अहम बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में प्रदेश से जुड़े प्रभारी और अधयक्ष को भी बुलाया गया है।

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व वेणुगोपाल ने राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया है। जानकारी के अनुसार ये बैठक शाम पांच बजे अयोजित की जायेगी।

हालांकि इस बैठक से पहले ही प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्पष्ट कर दिया है कि बैठक 25 सितम्बर में हुए विधायकों के इस्तीफे के बाद की जाने वाली कार्रवाई को लेकर कोई निर्णय नहीं होगा। उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिल्हाल बैठक में प्रदेश संगठन से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।

जनकारी के अनुसार लंबे समय से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन का काम लंबित है। प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के आने के बाद अब में की जाने वाली नियुक्तियों को लेकर नए सिरे से फेरबदल किया जा रहा है। रंधावा इसी सूची को इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के सामने पेश करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति के बाद मौजूदा कार्यकारिणी का विस्तार होगा, वहीं जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों के काम को भी पूरा कर लिया जाएगा।

इसके साथ बैठक में, पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन जोकि 24 से 26 फरवरी तक छतीसगढ़ के रायपुर में होना है। इस अधिवेशन के मद्देनगज राजस्थान को लेकर कई नियुक्तियां की जा सकती है। वहीं राजस्थान के चुनाव को देखते हुए प्रदेश पदाधिकारियों की संख्या में बढ़ोतरी करके सभी वर्गों को साधने का भी प्रयास रहेगा।

इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 13 जिलाध्यक्ष नए बनाए गए थे। उदयपुर संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय के मद्देनजर इनमें से पांच हटाए जाएंगे। जयपुर और कोटा में दो जिलाध्यक्ष अतिरिक्त होंगे। इस बैठक के बाद जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मौजूदा कार्यकारिणी का विस्तार होगा, वहीं जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों का काम भी पूरा होगा।

पीटीके/

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article