दिल्ली में बाइक हटाने के विवाद में परिवार पर कुत्ते से हमला

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क इलाके में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पड़ोसी युवकों ने एक परिवार पर पालतू कुत्ते से हमला करा दिया और लोहे की रॉड व डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस वारदात में महिला समेत 6 लोग घायल हुए, जिनमें 53 वर्षीय अरविंद राठौड़ की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हमलावरों ने कुत्ते को छोड़कर उन्हें दबोच लिया और दूसरी ओर डंडों व रॉड से पीटते रहे।

कुत्ते ने लगभग सभी सदस्यों को बुरी तरह नोच डाला। घायलों में चेतन राठौड़ (32), उनके पिता अरविंद, भाई, चाचा और एक महिला शामिल हैं। सभी को जीटीबी और जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य आरोपी शालू स्वामी गली का ही रहने वाला है और वह पहले भी झगड़े-फसाद में शामिल रहा है। वारदात के बाद शालू व उसके साथी मौके से फरार हो गए। पीड़ति परिवार का कहना है कि पुलिस को तुरंत शिकायत दी गई, लेकिन शुरुआती कार्रवाई देर से हुई। इससे इलाके के लोगों में आक्रोश है।

उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि यह घटना रविवार की रात 11:30 बजे की है। पुलिस को झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। वेलकम थाने में धारा 115(2), 118(1), 291, 351(2) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपायुक्त के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ सुरक्षा सख्त कर दी है।

Share This Article