दिल्ली की वायु गुणवत्ता अब भी गंभीर, घने कोहरे की चादर में लिपटा शहर

Sabal Singh Bhati
1 Min Read

नई दिल्ली, 11 जनवरी ()। दिल्ली में बुधवार को भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रही, राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर न्यूनतम हो गई।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि बुधवार सुबह शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 421 दर्ज किया गया था, लेकिन प्रदूषण का स्तर कुछ घंटों के बाद कम हो गया।

इस बीच, घने कोहरे की चादर ने शहर में विजिबिलिटी को घटाकर महज 50 मीटर कर दिया।

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) के अनुसार, पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा है।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित पालम वेधशाला में विजिबिलिटी लेवल 50 मीटर दर्ज की गयी।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में अलग-अलग जगहों पर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते कम से कम अगले तीन दिनों तक शीत लहर की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।

पीके/एसकेपी

Share This Article