मंत्री शेखावत के लोकसभा क्षेत्र व मंत्री फ़कीर के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बूंद – बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

निहारिका टाइम्स
5 Min Read

जैसलमेर/घेवर सिंह राठौड़। परमाणु नगरी के नाम से विश्व विख्यात पोकरण क्षेत्र में महेचाें की ढाणी के वासिंदे आज़ादी के 70 साल बाद भी शिक्षा व पानी से वंचित हैं।

पोकरण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांधेवा के राजस्व गांव केसुला पाना, महेचों की ढाणी, सुथारों की ढाणी, भीलों की ढाणी, दर्जियों की ढाणी सहित सैकड़ों घर आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हमनें कई बार जलदाय विभाग के अधिकारीयों के साथ साथ क्षेत्र के नेताओं को भी कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि नेता चुनाव के समय आते हैं और बड़े बड़े वादे करते हैं और फिर चुनाव खत्म होने के बाद वापस दिखाई तक नहीं देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे क्षेत्र से एक केन्द्र सरकार में मंत्री है तथा एक राज्य सरकार में मंत्री है दोनों मंत्रियों ने आज तक कुछ भी नहीं किया और जब अब चुनाव नज़दीक आ रहे हैं तो चुनावी मेडक मैदान में आ जाएंगे थोथे वादे करके मुकर जाएंगे।

मंत्री शेखावत के लोकसभा क्षेत्र व मंत्री फ़कीर के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बूंद - बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
मंत्री शेखावत के लोकसभा क्षेत्र व मंत्री फ़कीर के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बूंद – बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

अधिवक्ता भगवान सिंह ने बताया कि एक तरफ़ कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है तो दुसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। दोनो पार्टियों को आम जन की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। दोनो राजनीतिक पार्टियां चुनाव नज़दीक होने के कारण केवल राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं।

एक तरफ़ जहां केन्द्र सरकार हर घर नल योजना चला रही है और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत के लोकसभा क्षेत्र के लोग आज भी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। दुसरी तरफ राज्य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास कर रही है लेकिन मंत्री शाले मोहम्मद के विधानसभा क्षेत्र के लोग शिक्षा के लिए तरस रहे हैं।

मंत्री शेखावत के लोकसभा क्षेत्र व मंत्री फ़कीर के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बूंद - बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
मंत्री शेखावत के लोकसभा क्षेत्र व मंत्री फ़कीर के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बूंद – बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

 पोकरण क्षेत्र से दो दो मंत्री सरकारों में बैठे हैं लेकिन ग्रामीणों क्षेत्रों में ऐसे हालातों से पता चलता है कि राजनीतिक पार्टियां केवल थोथे वादे करते हैं और कुछ नहीं।

केंद्र सरकार में बैठे गजेंद्र सिंह शेखावत के पास है देश का जल मंत्रालय – जोधपुर -पोकरण से लगातार दूसरी बार सांसद का चुनाव जीतने के बाद केंद्र सरकार में जल मंत्रालय लेकर बैठे गजेंद्र सिंह शेखावत के अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचाना बड़ी विडंबना की बात है।

राज्य सरकार में मंत्री है फ़कीर – वहीं अगर राजस्थान सरकार की बात करें तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद मंत्री का पद लेकर बैठे हैं। लेकिन पोकरण विधानसभा में ऐसी कई ढाणियां है जो शिक्षा व पानी के लिए तरस रही हैं।

ग्राम पंचायत बांधेवा के राजस्व गांव केसुला पाना की कई ढाणियां आज भी बिजली, पानी व शिक्षा से वंचित हैं जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह ढाणियां बाड़मेर -जैसलमेर की सीमा पर स्थित है इसलिए राजनीतिक पार्टियां इस और ध्यान नहीं दे रही हैं। आने वाले चुनाव में केसुला पाना के समस्त युवा शक्ति चुनाव का पुरी तरह से बहिस्कार करेगी।

– अधिवक्ता भगवान सिंह राठौड़

मेरी अभी – अभी नई पोस्टिंग हुई है मेरे ध्यान में नहीं था। मै पोकरण के अधिकारियों से बात करके पुरी कोशिश करूंगा की हर घर पानी पहुंचे।
– अनिल कच्छवा
(अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग जैसलमेर)
अभी तक हमारे प्रोजेक्ट में नहीं था। अभी प्लान में लेके जल्द वर्क ऑडर करके काम शुरु कर देगें।
– सोनाराम बेनीवाल
अधीक्षण अभियंता (परियोजना) जलदाय विभाग पोकरण
हर घर नल योजना के तहत केसुला पाना, महेचों की ढाणी सहित बाकी वाली ढाणियों में नल कनेक्शन कर दिए जाएंगे। काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
– भूरा राम जेईएन
जलदाय विभाग पोकरण

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article