फिल्म Zindagi Shatranj Hai की सफलता में फिल्म निर्माता आनंद प्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान

Sabal Singh Bhati
2 Min Read

निहारिका टाइम्स । हिंदी फिल्म Zindagi Shatranj Hai आगामी 20 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.फिल्म की मुख्य भूमिका में हितेन तेजवानी, हेमंत पांडे, ब्रूना अब्दुल्ला, शावर अली, अर्जुम्मन मुगल, जैसे बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे. एम सलीम फिल्म के लेखक हैं जबकि फिल्म निर्माता आनंद प्रकाश, मृणालिनी सिंह और फहीम आर कुरैशी हैं. फिल्म के गाने मामला गड़बड़ है में दलेर मेंहदी मुख्य आकर्षण का केंद्र है.

हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि फिल्म Zindagi Shatranj Hai की सफलता के पीछे वैसे तो पूरी टीम का सहयोग है, परंतु विशेष रूप से फिल्म निर्माता आनंद प्रकाश (Anand Prakash) का सहयोग फिल्म के लिए महत्वपूर्ण रहा. किसी आवश्यक कार्य के चलते डॉ आनंद प्रकाश इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आ पाए परंतु बहुत जल्द फिल्म की रिलीज के वक्त वह हमारे साथ होंगे.

इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने कहा कि लोकडाउन के समय फिल्म की शूटिंग काफी चैलेंजिंग कार्य रहा परंतु पूरी टीम के सहयोग से यह संभव हो पाया.दलेर मेंहदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह का नेचर और अंदाज बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि भीषण महामारी के वक्त भी पूरी टीम को जोड़ लेने का काम कोई जादूगरी कर सकता है.

मीडिया से बातचीत के दौरान हेमंत पांडे ने कहा कि इस फिल्म में उनका किरदार डायरेक्टर दुष्यंत द्वारा अलग तरीके से परोसा गया है. अपने कैरेक्टर पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म के साथ दर्शकों को उनका यह नया रूप दी पसंद आएगा. फिल्म के मुख्य अभिनेता हितेन तेजवानी ने कहा कि Film Zindagi Shatranj Hai एक दिलचस्प कहानी है. निश्चित रूप से यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम रहेगी.

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article