indus hospital : विशाखापट्टनम के इंडस अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को किया जा रहा है ट्रांसफर

Kheem Singh Bhati
2 Min Read
indus hospital : विशाखापट्टनम के इंडस अस्पताल में लगी भीषण आग, रीजों को किया जा रहा है ट्रांसफर

विशाखापट्टनम: विशाखापट्टनम के इंडस अस्पताल मे भीषण आग लगने से अस्पताल मे अफर तफरी मच गई, साथ ही अस्पताल प्रशासन के हाथ पैर फूल गए, अस्पताल परिसर मे फैली भीषण आग को काबू करने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची है।

पूलिस कर्मियों के साथ अग्निशमन कर्मी व अन्य बचाव दल बचाव कार्य में जुट गए हैं।  बचाव दल द्वारा 50 मरीजों को अन्य अस्पताल में ट्रांसफर मे किया है। यह आग इंडस अस्पताल की पहली मंजिल से शुरू हुई थी।

 

इंडस अस्पताल से 50 मरीजों को किया गया ट्रांसफर

इंडस अस्पताल मे भीषण आग लगने से डर का माहौल बन गया तथा अफर तफरी मच गई, अस्पताल मे लगे हुए बचाव दल ने लगभग 50 मरीजों को अन्य अस्पतालों मे ट्रांसफर कर दिया है, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पूलिस अधिकारियों की निगरानी मे बचाव दल द्वरा कार्य किया रहा हैं।

हमने सभी को बाहर निकाल दिया है – रविशंकर अय्यनार

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूलिस आयुक्त रविशंकर अय्यनार ने कहा की इंडस अस्पताल मे दोपहर के 12 बजे के लगभग यह आग लग गई.  वहाँ पर 50-60 मरीज थे जिनको बचाव दल ने बाहर निकाल दिया है। अब वहाँ पर कोई नहीं है। कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा की ऐसा लगता है की यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

हम आशा करते है की इस मामले पर दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लागि होगी, इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी indus hospital के बारे में जानकारी हो सके। ऐसी और जानकारी पढ़ने के लिए हमारी Website से जुड़े रहे।

Share This Article