जयपुर। गलतागेट थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल 25,700 नकदी और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस उपायुक्त उत्तर करन शर्मा ने बताया कि 25 से 31 अगस्त तक विशेष अभियान के तहत थानाधिकारियों को एरिया डोमिनेशन व स्पेशल एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने आसूचना संकलन कर 26 अगस्त 2025 को खोले के हनुमान गेट की पहाड़ियों में छतरी के अंदर सार्वजनिक स्थान पर दबिश दी।
इस दौरान जुआ खेलते हुए तौसिफ, समसुर खान, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद सानु अंसारी, मोहम्मद इलियास, ताहिर अंसारी और अरबाज मंसूरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से जुआ राशि और ताश की गड्डी जब्त की गई। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।