प्रिया हॉस्पिटल में हुआ स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन, जोधपुर के विशेषज्ञों ने दी सेवाएं

Jaswant singh
2 Min Read
प्रिया हॉस्पिटल में हुआ स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन, जोधपुर के विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
जैसलमेर। जैसलमेर के एकमात्र निजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रिया में आज शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस परामर्श शिविर में मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल, जोधपुर के चिकित्सक डॉ आनंद लामोरिया (चर्म, रति व यौन रोग विषेशज्ञ) एवं डॉ. हेमन्त कुमार बेनीवाल (रीढ़ की हड्डी एवं दिमाग से संबंधित रोग विशेषज्ञ) की सेवाएं (परामर्श) दी गयी।
प्रिया हॉस्पिटल में हुआ स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन, जोधपुर के विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
प्रिया हॉस्पिटल में हुआ स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन, जोधपुर के विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
जिसके अंतर्गत 31 मरीज़ों की जाँच कर परामर्श दिया गया जिसमें विशिष्ट तौर पर यौन रोग, सफ़ेद दाग का इलाज, चर्म रोगो का इलाज, मुहासों के, शरीर में खुजली, त्वचा के कालेपन, बालों का जड़ना, गंजेपन का इलाज एवं रीढ़ की हड्डी की बीमारियाँ, कमर दर्द, गर्दन दर्द, रीढ़ की हड्डी की चोट, हाथ-पैर की कमजोरी, सुन्नापन एवं झनझनाहट, नसों की बीमारियाँ, रीढ़ की हड्डी या मेरूदंड की गांठ, बच्चों के रीढ़ की हड्डी या मेरूदंड की बीमारियाँ और इसके साथ दिमाग की बीमारियाँ जैसे दिमाग की चोट, सिरदर्द, चक्कर आना, तान या दौरे आना, सिर में पानी भरना, सिर का बड़ा हो जाना, धुंधला दिखाई देना, सिर में गांठ, लकवा, दिमाग में खून का धब्बा, चेहरे पर दर्द एवं सुखापन इत्यादि बीमारियों के मरीज़ शामिल थे। प्रिया हॉस्पिटल के निदेशक मयंक भाटिया ने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सकों की पूरी टीम के साथ साथ पैरामेडिकल स्टाफ़ एवं सपोर्ट स्टाफ़ को धन्यवाद दिया |
Share This Article