भारी बारिश में एसडीआरएफ का सफल बचाव कार्य

1 Min Read

जयपुर। भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं। दिनांक 22 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक तीन दिनों के दौरान सवाईमाधोपुर, बून्दी, टोंक, कोटा, बारां और नागौर जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों से कुल 340 ग्रामीणों और 69 मवेशियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। जिलावार रेस्क्यू विवरण सवाईमाधोपुर : सूरवाल व मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के गांवों से 47 ग्रामीण सुरक्षित। बून्दी : रायथल, कापरेन, देईखेडा, गेण्डोली थाना क्षेत्रों से 190 ग्रामीण सुरक्षित। टोंक : उनियारा, अलीगढ़, बनैठा थाना क्षेत्रों से 49 ग्रामीण सुरक्षित।

कोटा : उद्योग नगर व दिगोद थाना क्षेत्रों से 39 ग्रामीण सुरक्षित। बारां : सदर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव से 07 ग्रामीण सुरक्षित। नागौर : पांचौडी और कोतवाली थाना क्षेत्रों से 08 ग्रामीण सुरक्षित। एसडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों और मवेशियों को समय पर बचाया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

Share This Article