भाजयुमो नेता के खिलाफ सपा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Sabal Singh Bhati
2 Min Read

लखनऊ, 9 जनवरी ()। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सोशल मीडिया प्रभारी के खिलाफ हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के राज्य प्रमुख नरेश उत्तम पटेल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नरेश उत्तम पटेल ने अपनी प्राथमिकी में कहा, ऋचा राजपूत ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है। ऋचा राजपूत द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से महिलाओं के खिलाफ अपराध को बढ़ावा मिलेगा। इससे सपा कार्यकतार्ओं और आम जनता में रोष है।

ट्वीट्स में भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी ने मैनपुरी से सपा सांसद और सपा प्रमुख के खिलाफ कई मौकों पर अपने निजी हैंडल से अभद्र टिप्पणी की थी।

पुलिस ने कहा कि राजपूत पर आईपीसी और आईटी अधिनियम की धारा 294 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरोडकर ने कहा कि सपा नेता ने ऋचा राजपूत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि पुलिस ने रविवार को सपा के सोशल मीडिया हैंडलर मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विरोध दर्ज कराने के लिए डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे।

पीटी/सीबीटी

Share This Article