जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके के अतिस्या विहार में शनिवार को एक विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पत्नी पूजा जाटव (27) की लाश बेड पर मिली, जबकि पति करनपाल हाथ में थैला लेकर घर से भाग गया। पड़ोसियों ने उसकी अजीब हरकत देख मकान मालिक को सूचना दी। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा। पूजा जाटव मूलत: मथुरा यूपी की रहने वाली थी। बचपन में ही माता-पिता का साया सिर से उठ गया था, इसलिए वह अपने मामा लाला राम के साथ रहती थी।
साल 2017 में उसकी पहली शादी दिल्ली निवासी अमित कुमार से हुई। एक बेटा भी है, लेकिन पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ा और पूजा अलग होकर जयपुर आ गई। मजदूरी से जीवन यापन करने वाली पूजा ने तीन माह पहले अमरोहा यूपी निवासी करनपाल से दूसरी शादी कर ली। दोनों रामनगरिया इलाके में किराए से रह रहे थे। घटना वाले दिन दोपहर करीब 11 बजे करनपाल अचानक हाथ में थैला लेकर भागता नजर आया। देर शाम तक पूजा घर से नहीं निकली तो मकान मालिक को खबर दी गई।
पुलिस पहुंची तो दरवाजा खोला गया और अंदर का मंजर सबको सन्न कर गया, पूजा मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी।