2023 हम दोबारा सरकार बनाएंगे : अशोक गहलोत

Sabal Singh Bhati
3 Min Read

जयपुर, 11जून । राज्यसभा की चार में से तीन सीटों पर जीतने की खुशी से लबरेज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि हमारे साथ 126 विधायक होने के बावजूद भी बीजेपी ने केवल हॉर्स ट्रेडिंग के लिए ही निर्दलीय उम्मीदवार खडा किया था ।गहलोत ने राज्य सभा सीटों के परिणाम आने के बाद विधान सभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था कि तीनों सीटें हम जीतेंगे ,बीजेपी के पास पूरे वोट थे नहीं, तब भी निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा क्यों किया? इसके मायने हैं कि वो हॉर्स ट्रेडिंग करना चाहते थे पर वो हो नहीं पाई उनकी और बुरी तरह से उनको मुंह की खानी पड़ी।
अशोक गहलोत ने ईस्टर्न कैनाल की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो वादा किया था राजस्थान की जनता से, निभा नहीं रहे हैं, तीनों साथी रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक ,प्रमोद तिवारी इस मुददे को उठायेंगे जिससे कि 13 जिलों में पानी का संकट समाप्त हो, 2 लाख हैक्टेयर जमीन का सिंचाई का साधन हमें मिल सके, हम लोग पूरा प्रयास करेंगे।मुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायक शोभा रानी कुशवाहा जिन्होने कांग्रेस उम्मीदवार को मत दिया था, उनका नाम लिए बगैर कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा एक विधायक को जो बीजेपी से समर्थन दिया उनको भी क्योंकि वो देख लिया कि उनकी पार्टी में हॉर्स ट्रेडिंग करने का एक सिलसिला शुरू कर दिया उसको उन्होंने लाइक नहीं किया, मैं समझता हूं कि इसीलिए उन्होंने वोट दिया होगा हम लोगों को, उनका मैं विशेष धन्यवाद देना चाहूंगा।गहलोत ने कांग्रेस विधायक का एक वोट रिजेक्ट होने को लेकर किये प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि एक वोट वो तो गलती से हुआ है, वो गलती से हुआ है, वोट तो दिया ही है उनको जिनको देना था मुकुल जी को, उसमें गलती से निशान लग गया और ढंग का।
अशोक गहलोत ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पूरे मुल्क में संदेश जा चुका है कि राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है, आने वाले 2023 के चुनाव की तैयारी हमने शुरू कर रखी है । मुझे यकीन है मतदाता इस बार हमें दोबारा चुनाव जिताएंगे ।

Share This Article