भगवान विष्णु के 24 अवतार

Kheem Singh Bhati
28 Min Read

भगवान विष्णु के 24 अवतार। जब-जब पृथ्वी पर कोई संकट आता है तो भगवान अवतार लेकर उस संकट को दूर करते हैं। भगवान विष्णु के 24 अवतारों में से 23 अवतार अब तक पृथ्वी पर अवतरित हो चुके हैं अब 24 वां अवतार ‘कल्कि अवतार’ के रूप में होना शेष है।

इन 24 अवतारों में से 10 प्रमुख अवतार माने जाते हैं। ये हैं मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार।

1 – श्री सनकादि मुनि (भगवान विष्णु के 24 अवतार)
श्री सनकादि मुनि
श्री सनकादि मुनि

सृष्टि के आरंभ में लोक पितामह ब्रह्मा ने अनेक लोकों की रचना करने की इच्छा से घोर तपस्या की। उनके तप से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने तप अर्थ वाले सन नाम से युक्त होकर सनक, सनन्दन, सनातन और सनत्कुमार नाम के चार मुनियों के रूप में अवतार लिया ।

ये चारों प्राकट्य काल से ही मोक्ष परायण, ध्यान में तल्लीन रहने वाले, नित्यसिद्ध एवं नित्य विरक्त थे। ये भगवान विष्णु के सर्वप्रथम अवतार माने जाते हैं।

Share This Article