विकसित भारत संकल्प यात्रा के जैसलमेर के रासला शिविर में केवल खाना पूर्ति

Kheem Singh Bhati
2 Min Read
विकसित भारत संकल्प यात्रा के जैसलमेर के रासला शिविर में केवल खाना पूर्ति

जैसलमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरो का आयोजन करवाया जा रहा हैं। जिसमे कहा जा रहा है कि आमजन की समस्याओ का सुनकर त्वरित निस्तारण होगा।

लेकिन जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत रासला मुख्यालय पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में केवल और केवल खानापूर्ति की गई। आमजन की समस्याओ का कोई समाधान नहीं हुआ आमजन को निराशा हाथ लगी।

जबकि ग्राम पंचायत रासला के राजस्व ग्राम सांवता, अचला व नया रासला के ग्रामीण व कई दूर दराज की ढाणियों से लाइट व पानी की समस्या को लेकर पहुंचे थे पंचायत मुख्यालय शिविर मे, लेकिन वहां विभाग के कर्मचारी भी मौजूद नही हैं।

जैसलमेर में कौन सुने ग्रामीणों की समस्या?

ग्रामीणों ने बताया कि यहां राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही आमजन को ठगना शुरू कर दिया है। आमजन की कोई समस्या का समाधान नही किया जा रहा है।कुछ विभागो के कर्मचारी आए थे वो भी अपनी खानापूर्ति करके 1 बजते ही चले गए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के जैसलमेर के रासला शिविर में केवल खाना पूर्ति
विकसित भारत संकल्प यात्रा के जैसलमेर के रासला शिविर में केवल खाना पूर्ति

ग्रामीणों द्वारा जन प्रतिनिधियों को बिजली व पानी की समस्या से अवगत करवाया तो वो भड़क उठे ओर समस्या का समाधान करवाने के बजाय पूर्व सरकार की कमियां निकलने लगे।

जैसलमेर के साथ देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article