हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर सायला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित

Kheem Singh Bhati
2 Min Read
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर सायला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित 

सायला। सायला कस्बे में स्थित कात्यायनी माता मंदिर में सायला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक विधानसभा प्रत्याशी मंजू मेघवाल,सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाईसिंह  चोराऊ की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में सर्वप्रथम नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सायला सवाईसिंह चोराऊ, जालोर ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर शैतानसिंह धनानी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा प्रत्याशी मंजू मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की बात कही । हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के समन्वयक शैतानसिंह धनानी ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी । जालोर ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल ने पार्टी को मजूबत करने की बात कही । सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाईसिंह चोराऊ ने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुचाने की बात कही।

बैठक को वरिष्ठ कांग्रेसी नत्थूखा, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव सुल्तान खान भाटी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा,ओटवाला सरपंच दीपाराम मेघवाल, आलासन सरपंच प्रतिनिधि भरत मेघवाल ने भी सम्बोधित किया ।

बैठक में युवा नेता गोपाल देवासी, सायला उपसरपंच प्रकाश पंचाल,इंदरसिंह सायला,मांगीलाल गर्ग,जगदीश सरगरा, पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला, पूर्व सरपंच मांगीलाल राणा, भोलाराम मेघवाल,छगनलाल माली, पहाड़ सिंह,मेसाराम तिलोड़ा, जाकिर खान, चेन्द्रशेखर,नरेंद्र मेघवाल, भोलाराम,सदाम राजड़,अयूब खान, आंसू खान पुनावास, भोलाराम मेघवाल, नरपत पोषाणा, श्रवण प्रजापत ,आशु खान पुनावास ,जीतू प्रजापत,देवाराम सायला,चम्पालाल रागी, भीमाराम सायला, चम्पा रागी, महिला ब्लॉक सचिव पिया देवी बाबूलाल मेवाड़ा, जयंतीलाल गुसर पृथ्वीसिंह भाटी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article