राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आयेगी जैसलमेर, सेना के कार्यक्रम में करेगी शिरकत

Kheem Singh Bhati
5 Min Read
महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आयेगी जैसलमेर, सेना के कार्यक्रम में करेगी शिरकत

जैसलमेर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 दिसंबर को जैसलमेर आने वाली है। उनकी प्रस्तावित जैसलमेर की यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शासन सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जैसलमेर कलेक्टर भी वीसी में मौजूद रहे।

बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि वे भारतीय सेना के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जैसलमेर आ रही है। बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए।

इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से मिले निदेशों का सौ फीसदी पालन किया जाए। गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के किसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति हिस्सा लेंगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है।

मगर सभी विभागों ने अपने अपने स्तर पर अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। सोमवार को जयपुर में हुई बैठक और वीसी में मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था, रूट सहित अन्य सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन दिनेश कुमार ने प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा सहित गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पीएचईडी, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवासन, सचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन, स्वायत्त शासन विभाग, मोटर गैराज, बीएसएनएल आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।

महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की जैसलमेर में आगवानी के लिए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का 22 दिसंबर शाम  को जैसलमेर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जो कि 23 दिसंबर को राष्ट्रपति को जैसलमेर एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे।

हालांकि सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के जैसलमेर पूनम स्टेडियम में स्थानीय महिलाओं के साथ संवाद करने के कार्यक्रम की चर्चा भी हैं जिसके लिए स्थानीय जिलाधिकारियों ने पूनम स्टेडियम का जायजा भी लिया हैं मगर जब तक राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं होता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।

सूत्रों से जानकारी मिली हैं की राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा को देखते हुए बाड़मेर से भी कुछ जिला अधिकारी जैसलमेर पहुंचे हैं और उनकी यात्रा की तैयारी को लेकर बैठकें कर रहे हैं। जैसलमेर में राष्ट्रपति सेना के हेलीकॉप्टर से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज जायेगी और सेना के कार्यक्रम में हिस्सा लेगी।

 राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के जैसलमेर आने की संभावना

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी 23 दिसंबर को एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं से संवाद करेंगीं। सूत्रों की मानें तो यह कार्यक्रम जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें करीब 5 हजार लाभार्थी महिलाओं से राष्ट्रपति संवाद करेंगीं।

इसी बीच मंगलवार सुबह जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत, जिला परिषद मुख्य अधिकारी भागीरथ बिश्रोई, उपखंड अधिकारी जगदीश आशिया, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह शहर कोतवाल सत्य प्रकाश बिश्नोई ने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचकर वहां का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार जैसलमेर आ रहीं हैं। इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति से पहले राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भी जैसलमेर आने की संभावना है।

जिला प्रशासन का कहना हैं कि महामहिम राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही हैं मगर अभी तक उनका मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तय नहीं हुआ हैं जिसके बाद उनकी यात्रा को लेकर रूट आदि तय किए जायेंगे। यदि उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर किसी कार्यक्रम आयोजित करना पड़ा तो जिला प्रशासन उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article